ग्वालियर। हरिभूमि समाचार पत्र समूह और INH 24x7 न्यूज़ चैनल के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के ग्वालियर स्थित आवास पर शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे। इस दौरान उनके साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी मौजूद रहे।
सीएम साय और विधानसभा अध्यक्ष ने ग्वालियर के सिंधी कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंचकर डॉ. हिमांशु द्विवेदी के पिता स्वर्गीय पं. कीर्ति नारायण द्विवेदी के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। ज्ञात हो कि उनका निधन 25 नवंबर 2025 को हुआ था।
.jpg)
अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी व्यक्त की संवेदनाएँ
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार में कृषि मंत्री रामविचार नेताम, बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सरोज पांडे भी उपस्थित रहीं और उन्होंने दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
सांसदों ने भी पहुंचकर जताया दुख
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और ग्वालियर सांसद भारत सिंह ने भी डॉ. हिमांशु द्विवेदी के निवास पहुंचकर उनके पिता स्व. पं. कीर्ति नारायण द्विवेदी के निधन पर अपनी संवेदना प्रकट की।