Ileana D’Cruz Blessed with Baby Boy: बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन में से एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज एक बार फिर मां बन गई है। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर कर दी। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने न्यू बोर्न की तस्वीर शेयर कर नाम का भी खुलासा किया है। एक्ट्रेस के दोबारा मां बनने की खबर सामने आने के बाद से बॉलीवुड के सेलेब्स के साथ साथ फैंस उन्हें लगातार सोशल मीडिया में बधाई दे रहे है।
19 जून 2025 को हुआ इलियाना ने दूसरे बेटे का जन्म
बता दें कि एक्ट्रेस ने दूसरी बार बेबी बॉय को जन्म दिया है। इसके पहले उन्होंने साल 2023 में अपने पहले बेटे को जन्म दिया था। जिसका नाम एक्ट्रेस ने कोआ फीनिक्स डोलन रखा था। तो वही दूसरे बेटे का नाम इलियाना ने कीनू राफे डोलन रखा है। जिसका जन्म 19 जून 2025 को हुआ। खुशख़बरी शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने पोस्ट में एक प्यारा सा कैप्शन शेयर करते हुए लिखा कि हमारा दिल बहुत भरा हुआ है। आपको बता दें कि इलियाना की शादी माइकल डोलान से मई 2023 में हुई थी।
इन एक्ट्रेस ने दी बधाई
इधर, एक्ट्रेस के दोबारा मां बनने की खबर पर ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने भी इलियाना को बधाई देते हुए पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि बधाई हो ब्यूटीपुल। वहीं एक्टर करणवीर शर्मा ने भी इलियाना की खुशी में खुश होते हुए उन्हें बधाई दी। इसेक साथ ही अभिनेत्री सोफी चौधरी ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है 'डार्लिंग आपको शुभकामनाएं। तुम्हें और इस बच्चे को बहुत सारा प्यार'। अभिनेत्री विद्या बालन ने कमेंट करते हुए लिखा है। 'शुभकामनाएं। भगवान आप लोगों की रक्षा करे। इस खास मौके पर मलाइका अरोड़ा, अथिया शेट्टी समेत कई सेलेब्स ने भी इलियाना डिक्रूज को बधाई दी।