बिलासपुर: हाईटेक नकल में खुलासा के बाद अब पूरे प्रदेश में हड़कंप सा मच गया है। आज एनएसयूआई कार्यकर्ता और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर परीक्षा रद्द करने और सीबीआई जांच की मांग की है। वहीं पूरे मामले में आज INH की टीम ने परीक्षा केंद्र पहुंचकर केंद्राध्यक्ष समेत पकड़ी गई परीक्षार्थी का जांच करने वाली लेक्चरर से भी एक्सक्लूसिव बातचीत की। साथ ही एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा इस मामले में चिटिंग, षडयंत्र की धारा लगाकर एफआईआर दर्ज की गई है, अगर इसमें कोई और भी शामिल होगा। तो उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिसिया पूछताछ में पता चला कि हाईटेक नकल करने उपयोग किए गए डिवाइस को 10 दिन पहले ही मंगाया गया है। जिसकी जांच जारी है।
परीक्षार्थी ने लगा रखा था माइक्रो कैमरा और एक माइक्रो ईयर पीस :
बतादें की व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने कल पीडब्ल्यूडी विभाग के इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल और सिविल इंजीनियर के 113 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की। केंद्राध्यक्ष पी मंडल के मुताबिक पीडब्ल्यूडी के द्वारा यह परीक्षा पहली बार ही आयोजित की गई। व्यापम द्वारा कई परीक्षा आयोजित होती है पर ये पहली बार है। इस भर्ती परीक्षा में सीधी भर्ती या इंटरव्यू की जानकारी नहीं है। केंद्राध्यक्ष के मुताबिक उनकी लाइफ में पहली बार ऐसी घटना है जो घटी है,पर ताज्जुब की बात तो यह है कि साढ़े दस बजे से बारह बजे तक आयोजित इस परीक्षा के बीच किसी को इस हाईटेक नकल की भनक तक नहीं लगी। वहीं परीक्षार्थी के पकड़े जाने के बाद लेक्चरर मोनालिसा ने inh news से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि परीक्षार्थी ने अंडर इनर में एक माइक्रो कैमरा और एक माइक्रो ईयर पीस लगा रखा था जिसे जांच के बाद जप्त कर लिया गया है।
राजनीति गरमाई, CBI जांच की मांग:
इधर मामले को लेकर गरमाए सियासत और परीक्षा में धांधली के लग रहे आरोप के बीच पुलिस पर जांच का दबाव बढ़ गया है। पुलिस ने मामले में दोनों युवतियों के खिलाफ धारा 112,BNS, 67 आईटी एक्ट सहित चीटिंग और षड्यंत्र का केस दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई है कि, दोनों युवतियां आपस में बहन हैं, जो जशपुर की रहने वाली हैं। बड़ी बहन लोयला स्कूल में टीचर है। आर्थिक तंगी के कारण छोटी बहन की नौकरी लगाने के लिए उसने ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए नकल के लिए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स मंगाए थे। 10 दिन पहले उसकी डिलीवरी हुई थी।
जांच टीम गठित :
SSP ने मामले में आगे की जांच के लिए एडिशनल एसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर दिया है। आगे पुलिस रिमांड लेकर युवतियों से विस्तृत पूछताछ की जाएगी। SSP ने बताया कि, इस षड्यंत्र व रैकेट में जो भी शामिल होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। बहरहाल पूरे मामले ने सियासी रंग ले लिया है, जिसके चलते धरना प्रदर्शन और आंदोलन का सिलसिला अब शुरू हो चुका है। अब देखना यह होगा कि इस बीच पुलिसिया पूछताछ के बाद इस हाईटेक नकल के मामले में क्या खुलासा होता है।