MP Weather Update : राजधानी भोपाल सहित प्रदेश भर में अभी मानसून मेहरबान है। अभी प्रदेश के पूर्वी और उत्तर पूर्वी हिस्सों के साथ ही पश्चिमी भागों में भी बारिश अधिक हो रही है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी दोनों की सक्रियता से प्रदेश में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा। बुधवार को रतलाम में तेज बारिश हुई। दो बत्ती फ्रीगंज चौराहे पर सड़कों पर एक फीट तक पानी बहा। जिससे वाहनों को निकलने में मुिश्कल हुई।
कई जिलों के बिगड़े हालात
इंदौर से सटे आंचलिक हिस्से, बैतूल, नर्मदापुरम में तेज बारिश हुई। नर्मदापुरम में तवा डैम के 5 गेट 5-5 फीट तक खोले गए। रायसेन में निचले इलाकों में पानी भर गया। कई जिलों में हालात बिगड़ने से स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर है। वहीं, इंदौर के तोड़ा क्षेत्र में एक जर्जर मकान भरभरा कर गिर पड़ा। जिस वक्त यह हादसा हुआ, तब न तो मकान के भीतर कोई था और न ही आसपास लोग खड़े थे। इस कारण कोई जनहानि नहीं हुई। समीप के खाली प्लाॅट पर खुदाई की जा रही थी। इस कारण पास का मकान गिर पड़ा। तीन साल पहले जवाहर मार्ग से चंद्रभागा जूनी इंदौर की रिवर साइड रोड बनाने के लिए 50 से ज्यादा मकानों के आगे के हिस्से हटाए गए थे, लेकिन बचे हिस्से रहने लायक नहीं बचे थे। बुधवार दोपहर मकान गिरने की घटना के बाद आसपास के लोग डर गए। उन्हें आशंका थी कि कही मलबे में कोई दबा न हो। मौके पर रावजी बाजार पुलिस भी पहुंची और जांच की। मलबे में किसी के दबे होने की सूचना नहीं मिली।
कहां-कैसे रहे हालात?
रतलाम में दोपहर 3 बजे के बाद तेज बारिश से सड़कों पर एक फीट तक पानी भर गया। इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में हल्की बारिश हुई। नर्मदापुरम में तवा डैम के 13 में से 5 गेट 5-5 फीट तक खोले गए हैं। इनसे 43,010 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 25 से अधिक जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश दर्ज हुई। सबसे ज्यादा पानी इंदौर में 75 मिमी से अधिक बरस गया।
आज यहां ऑरेंज अलर्ट
गुरुवार को बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, अनुपपुर, डिंडोरी, जबलपुर में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। भोपाल, विदिशा, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, रीवा, सतना, उमरिया, छतरपुर, टीकमगढ़ सहित 28 जिलों में गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश का अनुमान है।
मौसम केंद्र के अनुसार भोपाल में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार प्रदेश में भारी से तेज बारिश अभी जारी रहेगी।