Gaurav Khanna Birthday Special: सलमान खान के सुपरहिट रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को इस सीजन अपना विनर मिल चुका है, और ये नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं, गौरव खन्ना। शो खत्म होने के बाद भले ही वो दूसरे कंटेस्टेंट्स की तरह लगातार सुर्खियों में नहीं दिखाई दे रहे हों, लेकिन गौरव के नाम लगातार दूसरी बड़ी ट्रॉफी है। इससे पहले वह सेलिब्रिटी मास्टरशेफ भी जीत चुके हैं। आज, 11 दिसंबर, गौरव अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं।शो के दौरान उन्होंने अपनी पिता बनने की इच्छा भी खुलकर बयां की थी।
Bigg Boss 19 में गौरव की कमाई:
लेकिन चर्चा अब इस बात की भी है कि गौरव को बिग बॉस और अनुपमा के लिए कितनी फीस मिलती थी। Bigg Boss 19 में गौरव की कमाई कितनी हुई? रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सीजन में सबसे ज्यादा फीस पाने वाले कंटेस्टेंट भी गौरव खन्ना ही थे। वे शो में पूरे 15 हफ्तों तक टिके रहे। प्रति हफ्ता फीस 17.7 लाख रुपये, कुल 15 हफ्तों की फीस: 2.62 करोड़ रुपये, विनर प्राइज मनी: 50 लाख रुपये, टोटल कमाई 3 करोड़ 12 लाख रुपये है।यानी गौरव इस सीजन के सबसे हाई-पेड और हाई-अर्निंग कंटेस्टेंट बनकर उभरे।
‘अनुपमा’ में गौरव खन्ना की फीस:
गौरव ने ‘बिग बॉस’ से काफी पहले ही अनुपमा शो को अलविदा कह दिया था। शो में उनका अनुज कपाड़िया वाला किरदार फैंस का फेवरेट था। रिपोर्ट्स के अनुसार अनुपमा के लिए गौरव की प्रति दिन फीस 1.5 लाख रुपये, रुपाली गांगुली की फीस 3 लाख रुपये प्रति एपिसोड रही है, हालांकि फैंस कई बार मेकर्स को गोरी तरह रिक्वेस्ट कर चुके हैं कि उन्हें फिर से शो में लाया जाए, लेकिन मौजूदा कहानी में उनका कमबैक फिलहाल फिट नहीं बैठता।
करियर की शुरुआत कैसे हुई:
MBA की पढ़ाई करने मुंबई आए गौरव ने शुरुआत में एक MNC आईटी कंपनी में लगभग एक साल काम किया। लेकिन किस्मत ने उन्हें टीवी इंडस्ट्री की ओर मोड़ दिया। उनके प्रमुख शो भाभी (पहला शो), मेरी डोली तेरे अंगना, कुमकुम, लव ने मिला दी जोड़ी, चंद्रकांता, ये प्यार न होगा कम और फिर ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया बनकर उन्होंने देशभर में अपनी खास पहचान बना ली।