शुजालपुर : मध्य प्रदेश के शुजालपुर से एक बार फिर मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नाबालिग लड़की को 4 लोगों ने बंदक बनाकर दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपियों ने मासूम के साथ इंदौर, उज्जैन, तराना और आगर में भी अनेक बार बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया । जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस में की। इधर, मामले की गंभीर को देखते हुए पुलिस ने तुरंत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सभी को हिरासत में लिया।
पीड़िता परिवार के साथ मजदूरी करती थी
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता परिवार के साथ मजदूरी करती थी। बीते कुछ दिन पहले लड़की घर में बिना कुछ बताएं घूमने निकल गई। इस दौरान अकोदिया के मयंक पर उसकी नजर पड़ी। जिसके बाद मयंक चाकू की नोक पर उसे पिकअप वाहन में बैठाकर शुजालपुर ले गए और कई बार दुष्कर्म किया। इसके बाद अकोदिया के राजा खान उर्फ विक्की, अनीस खान और शाजापुर के दुर्गेश ने भी नाबालिग के साथ पांच दिनों तक गलत काम किया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
30 जून को नाबालिग को पुलिस ने किया बरामद
मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि पीड़िता के परिजनों ने 25 जून को लड़की के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। 30 जून को नाबालिग को ढूंढ लिया गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है। इधर, केस में दो मुस्लिम आरोपित के शामिल होने के चलते हिंदू संगठन मामले में ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे है।