ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बीती रात कांवड़ियों के एक समूह को तेज रफ़्तार कार ने कुचल कर मौत के घाट उत्तार दिया। इस हादसे में 4 लोगों की जहां मौके पर मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। यह हादसा ग्वालियर के शीतला माता मंदिर के पास हुआ। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
रात करीब 1 बजे की घटना
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात करीब 1 बजे कांवड़ियों का जत्था शीतला माता मंदिर के पास हाईवे किनारे से गुजर रहा था, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार अचानक बेकाबू हो गई और कांवड़ियों को रौंदते हुए हाईवे से नीचे झाड़ियों में जा गिरी। हालांकि कार में एयरबैग खुलने की वजह से उसमें सवार लोगों की जान बच गई। लेकिन हादसे में वे भी घायल हो गए।
सभी मृतक एक-दूसरे के रिश्तेदार
पुलिस के अनुसार, सभी मृतक एक-दूसरे के रिश्तेदार हैं। यह सिमरिया से चक गांव के रहने वाले हैं। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि कार का टायर अचानक फट गया था, जिससे ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और गाड़ी बेकाबू होकर कांवड़ियों को कुचलते हुए पलट गई।
मृतकों की हुई पहचान
इसके साथ ही पुलिस ने मृतकों की पहचान पूरन, रमेश, दिनेश और धर्मेंद्र के रूप में हुई है। वहीं, हरगोविंद और प्रह्लाद हादसे में बुरी तरह से घायल हैं, जिनका जनारोग्य अस्पताल में इलाज चल रहा है।