सक्ती। सोमवार से कलेक्टोरेट के सामने चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने सरकार द्वारा पीएम आवास के हितग्राहियों को निःशुल्क रेत नहीं दिए जाने के कारण आमरण अनशन में बैठे हुए है। कलेक्टोरेट के सामने अनशन पर बैठे विधायक ने नाराजगी जताई है। चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव के आमरण अनशन को अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समर्थन देते हुए धरना स्थल पहुंचे और विधायक की मांग को जायज बताते हुए जल्द मांगों को पूरा करने की बात कही।
आपको बता दें कि विधानसभा में वित्त मंत्री ने पीएम आवास निर्माण के लिए निःशुल्क रेत देने की घोषणा की थी। अब तक शासन द्वारा अमल में नहीं लाये जाने से नाराज जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू, विधायक व्यास कश्यप समेत कांग्रेस कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद हैं।