रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल डॉ. शेखर दत्त का बुधवार को 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। इसकी जानकारी के रक्षा मंत्रालय के द्वारा बुधवार को दी गई है। और साथ ही राष्ट्र के लिए उनके योगदान को भी याद किया है। वहीं पूर्व राज्यपाल के निधन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय ने भी शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक:
उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि, छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल और पूर्व रक्षा सचिव शेखर दत्त के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. वे देश सेवा के प्रति पूर्णतः समर्पित, दूरदृष्टा, कुशल प्रशासक व्यक्ति थे। उनका सरल स्वभाव राजनैतिक, कुशल प्रशासनिक क्षमता और प्रशासनिक क्षेत्र में सदैव अनुकरणीय रहेगी। राज्यपाल के रूप मेंछत्तीसगढ़ राज्य के विकास को उनके कार्यकाल में नई दिशा मिली है। ईश्वर से प्रार्थना है कि शोक संतप्त परिवार को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें ॐ शांति!
चौथे राज्यपाल के रूप में सभाला था कार्यभार:
बता दें कि डॉ. शेखर दत्त छत्तीसगढ़ के चौथे राज्यपाल के रूप में कार्यभार सभाला था, जिसमें उनका कार्यकाल 23 जनवरी 2010 से लेकर 14 जुलाई 2014 तक रहा था। और अपने लंबे करियर के दौरान शेखर दत्त ने उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में भी काम किया था. ऐसे में उनके उनके निधन से देश की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक सेवा में एक अनुभवी मार्गदर्शक का अवसान हुआ है.
यहां होगा अंतिम संस्कार:
शेखर दत्त मध्य प्रदेश के 1969 बैच के IAS अधिकारी थे. रक्षा मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली छावनी के बरार स्क्वायर श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा.