Indigo Airlines receives bomb threat दिल्ली : दिल्ली में बीते दिन हुए ब्लास्ट के बाद देश के 5 बड़े एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल के ज़रिए इंडिगो एयरलाइंस को दी गई। जिसमे अज्ञात ने दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, त्रिवेंद्रम और हैदराबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी। धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों और एयरपोर्ट अथॉरिटी हरकत में आई और तुरंत कई विमानो की इमरजेंसी लैंडिंग करवा कर जांच शुरू की।
धमकी निकली अफवाह
गनीमत रही की यह धमकी सिर्फ एक अफवाह थी। दरअसल, बुधवार (12 नवंबर) को दोपहर 3.30 बजे इंडिगो एयरलाइंस को ईमेल के जरिए 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, त्रिवेंद्रम और हैदराबाद एयरपोर्ट को दी गई। यह धमकी भरा मेल किसने भेजा है फिलहाल इस बात का पता नहीं चल सका है।
एयरपोर्ट्स के अंदर और बाहर CISF के जवान तैनात
वहीं दिल्ली पुलिस ने बताया कि ‘दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 3 पर बम मिलने की सूचना आज शाम 4 बजे फायर ब्रिगेड को मिली. हालांकि, घटनास्थल की जांच के बाद, यह अफवाह साबित हुई. यह ईमेल इंडिगो के शिकायत पोर्टल पर प्राप्त हुआ था। धमकी के बाद से सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट्स के अंदर और बाहर CISF और एयरपोर्ट पुलिस के जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है। तो वहीं डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोज़ल टीम को भी सतर्क रखा गया है।