बीजापुर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के छोटेबेठिया इलाके के जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
दो नक्सलियों के मारे जाने की सूचना :
पुलिस को इनपुट मिला था कि छोटेबेठिया के जंगलों में नक्सली गतिविधियां चल रही हैं। सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों की एक टीम मौके की जांच के लिए रवाना हुई। इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। मुठभेड़ फिलहाल जारी है। इस घटना की पुष्टि करते हुए कांकेर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला ने जानकारी दी है।
मारेडपल्ली के जंगल में हुए मुठभेड़ में भी मारे गए थे बड़े नक्सली :
गौरतलब है कि इससे पहले 18 जून को आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की सीमा पर स्थित मारेडपल्ली के जंगल में ग्रेहाउंड फोर्स और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी। इस ऑपरेशन में नक्सल केंद्रीय समिति के सदस्य चलपती की पत्नी रावी वेंकट चैतन्य उर्फ अरुणा (SZCM, AOBSZC), अंजू (ACM / AOBSZC), और जोनल कमेटी के सदस्य गजराला रवि उर्फ उदय मारे गए थे।
अमित शाह का मिशन 2026 तक देश से नक्सल मुक्त :
नक्सलवाद के खिलाफ सरकार का सख्त रुख जारी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 2025 की शुरुआत में ऐलान किया था कि मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का पूरी तरह सफाया कर दिया जाएगा। तब से लेकर अब तक सुरक्षा बलों ने कई बड़े https://dcec.tu.edu.iq/ नक्सली ऑपरेशनों को अंजाम दिया है। अब 22 और 23 जून को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे, जहां वे नक्सल ऑपरेशनों की समीक्षा करेंगे और सुरक्षाबलों का हौसला बढ़ाएंगे।
उल्लेखनीय है कि 9 फरवरी 2025 को बीजापुर जिले में हुए एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया था, जबकि नारायणपुर जिले में एक और ऑपरेशन में 27 नक्सली मारे गए थे।