खजुराहो: खजुराहो में बड़े स्तर पर पर्यटक आते जाते रहे हैं। ऐसे में हवाई सेवा नहीं होने के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसको देखते हुए इंडिगो ने खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए दो एयर बस शुरू कर दी है। जिसको लेकर शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। यह सुविधा एयर लाइन द्वारा 27 अक्टूबर से शुरू कर दी गई हैं । जिसको लेकर यात्रियों में खुशी की लहर है।
देखें शेड्यूल
इंडिगो एयरलाइंस की एयरबस सेवा दिल्ली से सुबह 9:25 बजे खजुराहो के लिए उड़ान भरेगी और 10:30 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पर लैंड होगी। खजुराहो से सुबह 11:00 बजे बनारस के लिए रवाना होगी, 12:30 बजे बनारस से वापस खजुराहो एयरपोर्ट के लिए रवाना होगी 1:55 बजे वापस दिल्ली। अभी तक खजुराहो के लिए दिल्ली से सिर्फ एक ही फ्लाइट स्पाइस जेट की ही सेवा चालू है। जो सप्ताह में पांच दिन संचालित हो रहा था वो अब सातों दिन अपनी सेवाएं देगा। खजुराहो में एयर बस संचालित होने से पर्यटन उद्योग में खुशी का माहौल है।
कनेक्टिविटी के कारण पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी
एयरपोर्ट अथॉरिटी डायरेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि खजुराहो एयरपोर्ट में इंडिगो फ्लाइट्स के शुरू होने से खासतौर से बनारस की कनेक्टिविटी के कारण पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। आज पहले दिन इस फ्लाइट में 44 पर्यटक आए हैं जबकि 52 पर्यटक खजुराहो से रवाना हुए। विमान दिल्ली से खजुराहो आया जिसमें ट्रांसिट पैसेंजर की संख्या 117 थी, जो विमान में ही रहे और यहां से बनारस की ओर रवाना हुए।
अन्य शहरों के बीच एयर कनेक्टिविटी भी मजबूत होगी
अभी तक खजुराहो जाने के लिए बनारस के लोगों को ट्रेन या फिर वाराणसी से दिल्ली जाकर फ्लाइट लेनी पड़ती है। सीधी उड़ान सेवा के शुरू होने से बनारस वालों को बड़ी सुविधा मिल जाएगी। इसके साथ ही खजुराहो से अन्य शहरों के बीच एयर कनेक्टिविटी भी मजबूत होगी और पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी।