Olympics Cricket : क्रिकेट एक बार फिर ओलंपिक में लौटने जा रहा है। पूरे 128 साल बाद, जब 2028 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक में यह खेल शामिल किया जाएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए सऊदी अरब क्रिकेट महासंघ और अमेरिका की नेशनल क्रिकेट लीग ने मिलकर एक नई पहल की शुरुआत की है।
खिलाड़ियों को मिलेगा प्लेटफॉर्म
इस साझेदारी का मकसद क्रिकेट को जमीनी स्तर पर मज़बूत करना और खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का रास्ता बनाना है। इसके तहत स्कूलों में क्रिकेट को बढ़ावा देने, कोच और अंपायरों को ट्रेनिंग देने और अमेरिका में चल रहे एनसीएल के कार्यक्रमों के जरिए सऊदी खिलाड़ियों को बेहतर मौके दिए जाएंगे।
भविष्य के सितारे होंगे तैयार
एनसीएल की कॉलेजिएट क्रिकेट लीग और "पाथ टू क्रिकेट प्रो" जैसे टैलेंट हंट कार्यक्रमों के ज़रिए युवा और उभरते खिलाड़ियों को प्रोफेशनल क्रिकेट के लिए तैयार किया जाएगा। इसके ज़रिए दोनों देशों के खिलाड़ियों को एक-दूसरे से सीखने और आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।एनसीएल के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने कहा कि ये साझेदारी सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं है, बल्कि दो देशों के बीच सहयोग और खेल की भावना को जोड़ने का काम करेगी। सऊदी अरब में हाल के वर्षों में क्रिकेट तेजी से लोकप्रिय हुआ है और इस नई पहल से कई नई प्रतिभाएं सामने आ सकती हैं। इस तरह क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी होगी।