विनोद मिश्रा छतरपुर : एक तरफ जहां देशभर और क्षेत्र में प्रसिद्ध बागेश्वर बाबा हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात कहकर लोगों की घर वापसी करवा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उनके ही छतरपुर जिले में धर्मांतरण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। यहां लोग बड़ी संख्या में ईसाई धर्म की तरफ झुकते नजर आ रहे हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि जिस क्षेत्र में यह सब गोरखधंधा चल रहा है, उस क्षेत्र के विधायक सरकार में राज्यमंत्री हैं और उनकी भाजपा सरकार भी हिंदुत्व की राजनीति के लिए जानी जाती है। फिर भी अगर इतने बड़े पैमाने पर यह सब हो रहा है, तो निश्चित है कि इसकी भनक पहले से भी लोगों के कानों में होगी। लेकिन अब जाकर उस पर एक्शन होते दिख रहा है।
बाबा बागेश्वर के गढ़ में धर्मांतरण
दरअसल, हम बात कर रहे हैं बुंदेलखंड के छतरपुर जिले के चंदला की, जहां काफी दिनों से यह चर्चा का विषय बना हुआ था कि यहां ईसा मसीह की पूजा करवा कर धर्मांतरण करवाया जा रहा है। ईसा मसीह के नाम पर यहां रविवार को दरबार लगता है और बीमारियां ठीक करने का दवा किया जाता है। मीडिया पर चर्चा बड़े स्तर पर होने के बाद जब यह पूरी जानकारी प्रशासन तक पहुंची तो गुरुवार के रोज प्रशासन की कई गाड़ियां चंदला कस्बे में स्थित वार्ड पांच में चल रहे धर्मांतरण कार्यक्रम तक जा पहुंची, जहां देखा गया कि वार्ड पांच में रहने वाली पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष तुलसा अहिरवार के परिजनों द्वारा यह पूरा कार्यक्रम आयोजित किया जाता था। कार्रवाई में मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में पहुंचने वाले लोगों की एंट्री करने वाले रजिस्टर को भी जप्त किया गया। सूत्रों से जानकारी है कि कई जिलों और दूर-दूर से लोग यहां पहुंचते थे।
ईसा मसीह की होती है पूजा
वही जब इस पूरे मामले को लेकर तुलसा अहिरवार के पति और बेटियों से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे यहां सिर्फ ईसा मसीह की के बारे में जानकारी दी जाती है। बाकी धर्मांतरण जब हमने नहीं किया तो हम दूसरों का क्या कराएंगे।? वहीं मीडिया में चर्चा होने के बाद आज लवकुश नगर एसडीएम राकेश शुक्ला एसडीओपी नवीन दुबे चंदला तहसीलदार और चंदला टीआई उदयवीर सिंह तोमर के साथ तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर जा पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लगे टेंट को मौके पर ही हटवा दिया। वहीं लोगों का कहना है कि अब उनके वहां भगवान की पूजा ना करके ईसा मसीह की पूजा की जाती है। लवकुश नगर एसडीएम राकेश शुक्ला का कहना है पूरे मामले की जानकारी लगी थी। आज निरीक्षण किया गया है, अब जांच के बाद ही पूरा मामला निकलकर सामने आएगा।
ईसा मसीह की प्रार्थन से ठीक होने का दावा
वहीं इस पूरे मामले में कांग्रेस से पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष तुलसा अहिरवार की कितनी संलिप्त है यह भी निकलकर सामने आएगा। मीडिया द्वारा जब पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष तुलसा अहिरवार के पति दयाराम अहिरवार से पूछा गया के आपके द्वारा कहा गया है कि बाबा बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने वाले मरीज भी हमारे यहां सही होकर गए हैं तब उन्होंने यह बात भी स्वीकार की है कि यह बात सही है जो लोग कई वर्षों से बाबा बागेश्वर धाम में अर्जी लगाए हुए थे और सही नहीं हो पा रहे थे वह हमारे कार्यक्रम में आकर ईसा मसीह की प्रार्थना से ठीक हुए हैं।