Raanjhanaa Climax: एक्टर धनुष और एक्ट्रेस सोनम कपूर की साल 2013 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'रांझणा' एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। लेकिन इसको लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इस फिल्म में क्लाइमेक्स को AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से बदला गया है। जिससे देखने के बाद फिल्म के कलाकार और दर्शक नाखुश हैं। वहीं अब धनुष ने भी इस बदलाव की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि फिल्म में उनकी आपत्ति के बावजूद AI से बदलाव किए गए हैं। अपने बयान में घनुष ने आगे कहा कि, इस नई एंडिंग ने फिल्म की आत्मा और मूल भावना को पूरी तरह से खत्म कर दिया। 'रांझणा' के क्लाइमेक्स “AI से बदल दिए गए हैं जिसने मुझे बेहद परेशान किया है। ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि 'मेरी स्पष्ट आपत्ति के बाद भी ये कदम उठाया गया हैं।'
ऐसे बदलाव चिंताजनक हैं:
धनुष ने आगे कहा, “यह वो फिल्म नहीं है, जो मैंने 12 साल पहले की थी। फिल्मों या कंटेंट को AI के ज़रिए बदलना एक बेहद चिंताजनक चलन है। यह न केवल कलाकारों और फिल्म निर्माताओं की क्रिएटिविटी को ठेस पहुंचाता है, बल्कि सिनेमा की विरासत के लिए भी खतरा है। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सख्त नियम बनाए जाएंगे।"
AI से बदले गए फिल्म का क्लाइमेक्स:
2013 में रिलीज़ हुई फिल्म रांझणा में कुंदन (धनुष) की मौत हो जाती है। लेकिन नए AI से बदले गए वर्जन में कुंदन की मौत नहीं दिखाई गई है। वह आखिरी सीन में आईसीयू में अपनी आखिरी सांस गिन रहा होता है, उसके दोस्त बिंदिया (स्वरा भास्कर) और मुरारी (मो. ज़ीशान अय्यूब) के आंखों में आंसू आ जाते हैं और कुंदन की वापस सांस आती है और वह आंखे खोलता है।वहीं ओरिजिनल फिल्म में कुंदन की मौत हो जाती है, जिसकी वजह से दर्शकों ने इस फिल्म को एक कल्ट क्लासिक माना है।
डायरेक्टर ने Eros कंपनी पर उठाए सवाल:
डायरेक्टर आनंद एल राय भी AI से बदले गए इस क्लाइमैक्स को लेकर अपनी नाराज़गी जता चुके हैं। उन्होंने कई इंटरव्यू में कहा है कि यह फिल्म निर्माता की रचनात्मक सोच और अधिकारों के खिलाफ है। इसके साथ ही उन्होंने Eros कंपनी पर सवाल उठाए और कहा कि उन्होंने बदलाव करने से पहले उनसे कोई अनुमति नहीं ली थी।बताते चलें फिल्म रांझणा में धनुष, सोनम कपूर, अभय देओल, स्वरा भास्कर जैसे कलाकार नजर आए थे। ये फिल्म कल्ट क्लासिक मानी जाती है।