रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दो दिवसीय वाराणसी (यूपी)दौरे पर रहेंगे. जिसमें शामिल होने आज शाम 5:00 बजे मुख्यमंत्री स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से वाराणसी के लिए रवाना होंगे. इस दौरान वह मध्य क्षेत्रीय परिषद (सेंट्रल जोनल काउंसिल) की बैठक में शामिल होंगे. 24 जून को वाराणसी में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक होगी. जिसके बाद 25 जून को देर शाम मुख्यमंत्री को रायपुर लौटेंगे.
दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे वाराणसी:
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वाराणसी का दौरा करेंगे. मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए वह वाराणसी पहुंचेंगे. जहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गृहमंत्री का स्वागत करेंगे. बता दें कि गृहमंत्री शाह दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी जाएंगे. इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी यहां पर भाग लेंगे.
100 विशिष्टजन बैठक में होंगे शामिल:
इसके अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस बैठक में शामिल होंगे. बतादें कि मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक कल 24 जून को वाराणसी में होगी. जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी भाग लेंगे. इस दौरान चारों राज्यों के मुख्य सचिव, नीति आयोग के सदस्य शामिल होंगे. अंतरराज्यीय परिषद के प्रतिनिधि सहित लगभग 100 विशिष्टजन बैठक में शामिल सम्मिलित होंगे.
शाह का नारायणपुर दौरा:
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज नारायणपुर दौरा रद्द हो गया है. दरअसल आज सोमवार को अमित शाह नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र जाने वाले थे. लेकिन मौसम में खराबी के कारण ये दौरा रद्द हो गया.