रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर सीएम साय ने अधिकारियों की बैठक ली है. इस बैठक में तैयारियों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान बैठक में गृह मंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप रहे मौजूद रहे.
अधिकारियों को दिए निर्देश:
इसके अलावा मुख्य सचिव अमिताभ जैन, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, साथ ही मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह भी यहां पर मौजूद रहे आपको बता दें कि गृहमंत्री शाह 22 और 23 जून को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे.
मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक:
वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज गृह जिला जशपुर के लिए रवाना होंगे. गृह ग्राम बगिया में रात्रि विश्राम करेंगे जिसके बाद कल चरण पादुका योजना का शुभारंभ करेंगे. और योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे. मिली जानकारी के मुताबिक सीएम साय 24 जून को वाराणसी दौरे पर रहेंगे. जहां पर वह मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे. ये बैठक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होगी.