भोपाल : मध्य प्रदेश के सीएम मोहन एक बार फिर विदेश यात्रा पर जानें वाले है। जिसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। यह यात्रा इस बार दुबई और स्पेन की होगी। जहां सीएम विदेशी निवेशकों के साथ मुलाकात कर निवेश की संभावनाओं को तलाशने का प्रयास करेंगे। यात्रा की शुरुआत 13 जुलाई से होगी। जहां वे एक प्रतिनिधिमंडल के साथ दोनों देश जाएंगे।
3 से 19 जुलाई तक विदेश दौरे पर रहेंगे CM
बता दें कि सीएम 13 से 19 जुलाई तक विदेश दौरे पर रहेंगे। जहां वे प्रतिनिधिमंडल व्यावसायिक बैठकों और विभिन्न कंपनियों के साथ वन-टू-वन मीटिंग करेगा। तो वही विदेश दौरे को लेकर सीएम मोहन ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रमुख क्षेत्रों में निवेश प्राप्त करना है। दोनों देशों के भ्रमण के दौरान प्रौद्योगिकी के पारस्परिक हस्तांतरण और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक अपनी पहुंच बनाने, रोजगार के नए अवसर सृजित करने एवं अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में और अधिक इजाफा करने की कोशिश की जाएगी।।
इन देशों की कर चुके है अभी तक यात्रा
अभी तक सीएम मोहन ब्रिटेन और जर्मनी और जापान की यात्रा कर चुके है। जहां से उन्हें करोड़ों रूपए के निवेश की सौगात मिली। जानकारी के अनुसार पिछले साल नवंबर के महीने में सीएम मोहन ब्रिटेन और जर्मनी गए थे। जहां उन्हें इंग्लैंड से करीब 59 हजार 350 करोड़ रुपये के निवेश मिले थे। तो वही जर्मनी से 12 प्रमुख औद्योगिक घरानों से 17 हजार 890 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव मिले थे। इसके साथ ही इस साल 28 जनवरी से 31 जनवरी तक सीएम मोहन जापान में रहे थे।