भोपाल : देशभर में 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म तन्वी द ग्रेट' को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म की कहानी इतनी अनोखी है कि न सिर्फ आम जनता बल्कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर दिल्ली और भोपाल के सीएम को भी फिल्म काफी पसंद आई। इसी के चलते सीएम मोहन ने मध्य प्रदेश में फिल्म तन्वी द ग्रेट' को टैक्स फ्री करने का फैसला लिया है।
शुभांगी दत्त की 'तन्वी द ग्रेट' पहली फिल्म
बता दें कि सीएम मोहन बीते दिन यानि की 22 जुलाई को मंत्री मंडल के साथ फिल्म तन्वी द ग्रेट' देखने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान फिल्म अभिनेता अनुपम खेर और फिल्म की लीड एक्टर शुभांगी दत्त भी मौके पर मौजूद रही। बता दें कि, शुभांगी दत्त की 'तन्वी द ग्रेट' पहली फिल्म है। जिससे उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया।
पीएम भी ऐसी फिल्मों को करते हैं प्रोत्साहित
मूवी देखने के बाद सीएम ने कहा कि, ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी सेना से जुड़े विषयों पर ऐसी फिल्मों को प्रोत्साहित करते हैं. आटिज्म से प्रभावित बच्चे भी सक्षम होते हैं और वे सेना में भर्ती होने की योग्यता भी रखते हैं. यह फिल्म में बखूबी दिखाया गया है.'' मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि, ''फिल्मकार अनुपम खेर और सभी कलाकार अभिनंदन के पात्र हैं.''तन्वी द ग्रेट फिल्म सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और संवेदनशीलता बढ़ाने वाली बेहतरीन कहानी है।
फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में BJP के कई नेता रहे मौजूद
फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, तुलसीराम सिलावट, गोंविद सिंह राजपूत, संस्कृति, धर्मेंद्र लोधी, भगवान दास सबनानी भी उपस्थित रहे। फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' मध्य प्रदेश की चौथी टैक्स फ्री फिल्म है। इसके पहले फिल्म द केरल स्टोरी’, ‘आर्टिकल 370’ और ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को भी राज्य में टैक्स फ्री किया गया था।
अनुपम खेर ने जताया आभार
मध्यप्रदेश में तन्वी द ग्रेट फिल्म के टैक्स फ्री होने के बाद अभिनेता और निर्देशक अनुपम खेर ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और एमपी सरकार का आभार जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘हमारा सौभाग्य है कि आप हमारी फ़िल्म थिएटर में देखने आए। आपने ना सिर्फ हमारी फ़िल्म को सराहा बल्कि हमारी फ़िल्म के जज़्बे को देखकर इसे TAX FREE भी घोषित कर दिया। ये आपकी सामाजिक मुद्दों और सेना के प्रति विशेष भावना दर्शाता है। आपका और आपके मंत्री मंडल और अन्य कर्मचारियों का हृदय से धन्यवाद।’