रायपुर: छत्तीसगढ़ के मैनपाट में BJP नेताओं की क्लास लगेगी. जहां पर 7 से 9 जुलाई तक BJP का प्रशिक्षण शिविर होगा. इस प्रशिक्षण शिविर में मंत्री, सांसद, विधायकों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी. भाजपा के महापौर से लेकर जिला पंचायत भी ट्रेनिंग लेंगे. तीन दिन के शिविर में 12 सत्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसके उद्घाटन सत्र में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे. वहीं इसके दूसरे दिन राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ट्रेनिंग देंगे. इसके साथ ही समापन सत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री कृषि शिवराज सिंह चौहान, धर्मेंद्र प्रधान, सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश शिविर में शामिल होंगे.
.jpg)