नई दिल्ली //कवर्धा -संजय यादव : राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा में कबीरधाम (कवर्धा) जिले और आसपास के क्षेत्रों के खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बहुउद्देश्यीय खेल भवन के निर्माण की मांग की है। उन्होंने यह मुद्दा केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया और लोकसभा के समक्ष उठाया।
सांसद ने खेल सुविधा के लिए मांगी केंद्रीय सहायता:
सांसद पांडेय ने कहा कि कवर्धा नगर में इस खेल भवन की स्थापना से जिले सहित वनांचल क्षेत्रों, विशेष रूप से बैगा आदिवासी समुदाय के युवा खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि यदि यह भवन बनता है, तो एक ही स्थान पर बैडमिंटन, बास्केटबॉल, जूडो, हैंडबॉल और तीरंदाजी जैसे खेलों का प्रशिक्षण दिया जा सकेगा, जिससे क्षेत्र के युवा अपने हुनर और कौशल से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे।
सांसद ने संसद में रखी 20 करोड़ के प्रोजेक्ट की मांग:
सांसद ने पूर्व में लगभग 20 करोड़ रुपए की लागत से बहुउद्देश्यीय खेल भवन और 6.63 करोड़ रुपए की लागत से एथलेटिक ट्रैक निर्माण के लिए प्रस्ताव केंद्र सरकार को सौंपा था। उन्होंने मांग की कि इन प्रस्तावों को जल्द स्वीकृति देकर राशि आवंटित की जाए, ताकि युवाओं को आधुनिक खेल सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें।