Entertainment News : सन टीवी नेटवर्क ने कुछ महीने पहले हिंदी जीईसी (जनरल एंटरटेनमेंट चैनल) स्पेस में अपनी शुरुआत सन नियो चैनल से की थी। चैनल ने टैगलाइन 'दिल से जियो' के साथ अपने तीन शो छठी मैया की बिटिया, इश्क़ जबरिया और साझा सिंदूर लॉन्च किए थे। तीनों ही शोज़ ने दर्शकों के दिल में जगह बनाई है और शोज़ को काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही है।
इस सफलता के साथ ही इन तीनों शोज ने अपने 50 एपिसोड पूरे करके अपनी पहली उपलब्धि हासिल कर ली है। छठी मैया की बिटिया शो एक अनाथ लड़की वैष्णवी (ब्रिंदा दहल) की कहानी है, जो छठी मैया को अपनी माँ के रूप में देखती है। इस शो में छठी मैया की भूमिका देवोलीना भट्टाचार्जी निभा रहीं हैं। वहीं इश्क़ जबरिया, गुलकी (सिद्धि शर्मा) की कहानी है, जो एयर होस्टेस बनने के सपने को पूरा करने के लिए संघर्ष करती है। साझा सिंदूर शो में फूलि (स्तुति विंकले) की कहानी है, जो अपनी शादी के दिन अपने दूल्हे की मौत के बाद एक अनब्याही विधवा मानी जाती है। तीनों ही शो ने सफलतापूर्वक 50 एपिसोड पूरे कर लिए हैं।