Byju’s Layoff: देश की सबसे बड़ी एडटेक कंपनी बायजू (Byju’s) ने अपने कम्पनी के 1000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. कंपनी ने ये एक्शन रिस्ट्रक्चरिंग प्रक्रिया के तहत लिया है. कंपनी ने अलग अलग डिपार्टमेंट से छंटनी की है.
अब साल में दूसरी बार बायजू ने की छटनी:
बायजू ने साल 2023 की शुरुआत में भी लगभग 1000 कर्मचरियों को नौकरी से निकाल दिया था. अब यह दूसरी बार है जब कंपनी ने छटनी प्रक्रिया को अंजाम दिया है. हालांकि नए कर्मचारियों के आने से अभी भी कंपनी में कर्मचारियों की संख्या 50 हजार के आसपास बानी हुई है.
देश की बड़ी एडटेक कंपनी:
बायजू कंपनी भारत के सबसे बड़े स्टार्टअप्स में से एक है. जो लगभग 50,000 कर्मचारियों को रोजगार देती है. इसकी वैल्यूएशन वैल्यू कभी 22 बिलियन डॉलर थी. इस कंपनी की शुरुआत 2011 में हुई थी.
read more : आज है महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जन्मदिन, देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति