Collector Sonia Meena : कलेक्टर सोनिया मीना ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिले में लंबित नजूल प्रकरणों के निराकरण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि नजूल पट्टों के नवीनीकरण एवं प्रकरणों के निराकरण में अपेक्षित गति लाई जाए। कलेक्टर सुश्री मीना ने निर्देश दिए कि जो नजूल पट्टे नवीनीकरण योग्य हैं, उन्हें शीघ्र ही आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज कराया जाए। उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आरआई एवं पटवारी द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे करवाकर पात्र पट्टाधारियों को नवीनीकरण प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया जाए।
बैठक में कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि पूर्व से दर्ज नजूल प्रकरणों को शीघ्र ही अपर कलेक्टर एवं नजूल अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाए, ताकि उनका समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर सुश्री मीना ने यह भी कहा कि सर्वे के दौरान यदि कोई पट्टाधारी मृत हो चुका हो या स्थानांतरित हो चुका है, तो उसकी जानकारी अद्यतन की जाए। उक्त कार्य को संबंधित अधिकारी पूरी सजगता से कार्य करें। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि आगामी एक दिवस के भीतर सभी अनुविभागीय अधिकारी अपने अनुविभाग के शेष बचे हुए नजूल पट्टों की अद्यतन जानकारी लिखित में जिला कार्यालय को प्रस्तुत करें।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी अनुविभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि शासन की राजस्व प्राप्तियों में वृद्धि हो और नजूल पट्टों के नवीनीकरण से संबंधित कार्य प्राथमिकता से पूर्ण किए जाएं। उन्होंने यह निर्देश भी दिए की नजूल पट्टा नवीनीकरण न करने वाले पट्टाधारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी की जाए। बैठक के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र रावत ऑफलाइन एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी ऑनलाइन उपस्थित रहे।