Breathing Robot: कुछ सालों पहले तक रोबोट को मशीन की तरह ठीक किया जाता था यह भारी-भरकम लोहे के डिब्बे होते थे जिनमें कई कॉम्प्लिकेशंस होती थी. ज्यादातर इनका इस्तेमाल साइंटिस्ट से ही छोटे-मोटे कामों के लिए करते थे. लेकिन समय के साथ इन रोबोट को भी एडवांस बना दिया गया आज की डेट में कई रोबोट है जो रेस्तरां में खाना बना भी रहे हैं और सर्व भी कर रहे हैं. इंसानों का काम इन रोबोट से काफी आसान कर दिया गया है आज दुनिया की कई ऐसे बड़े फैक्ट्री हैं.
साइंटिस्ट ने बनाया सांस लेने वाला रोबोट:
जो रोबोट का इस्तेमाल करते हैं. जिन कामों को करने में इंसान को मेहनत करनी पड़ती थी, जिसे अब रोबोट्स आसानी से कर देते हैं. इसके अलावा जिन कामों में जान जाने का रिस्क था उसे भी अब रोबोट की मदद से पूरे कर लिए जाते हैं लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है वह सबसे ज्यादा हैरान करने वाली है बताया जा रहा है कि, साइंटिस्ट ने ऐसा रोबोट बना लिया है जो इंसानों की तरह सांस लेता है. जी हां यह रिपोर्ट सांस ले सकते हैं और इसका नाम है एंडी.
दुनिया का पहला रोबोट एंडी:
एंडी दुनिया का पहला ऐसा रोबोट है जिसने पसीना निकलता है जी हां इस वजह से इसे स्वीटी रोबोट भी नाम दिया गया है कई ब्रिलियंट रोबोट ने अपने बुद्धि एक साथ लगा कर इस रोबोट को बनाया है इस थर्मल रोबोट में ऐसी खासियत डाल दी है कि यह किसी भी एंगल से इंसान से कम नहीं लग रहा है इसे पसीना आता है इसे ठंड भी लगती है.
read more : दिल्ली के रामलीला मैदान में आज केजरीवाल की महारैली, कई नेता समेत कपिल सिब्बल भी होंगे शामिल