Sridevi Birthday: भारतीय सिनेमा की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की 62वीं बर्थ एनिवर्सरी पर आज उनके करीबी और फैंस उन्हें याद कर रहे हैं। दरअसल श्रीदेवी का साल 2018 में निधन हो गया है लेकिन आज भी वह अपने फिल्मों में और उनकी यादें दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं। वहीं उनके बर्थ डे पर फिल्ममेकर और श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर कर अपनी भावनाएं व्यक्त किया है।
'बोनी ने पोस्ट इंग्लिश विंग्लिश की तस्वीर':
श्रीदेवी की फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' से बोनी ने एक खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. कैप्शन में लिखा कि, तुम्हारे हर जन्मदिन को हम अब भी जी रहे हैं। 'उन्होंने आगे लिखा कि, 'यस्स्स… तुम आज भी 62 की नहीं, बल्कि 26 की हो हैप्पी बर्थडे'इसके अलावा एक 35 साल पुरानी तस्वीर शेयर उन्होंने शेयर किया है,जिसमें श्रीदेवी और बोनी कपूर एक इवेंट में दिखाई दे रहे हैं।
पोस्ट सोशल मीडिया पर हुआ वायरल:
इसके कैप्शन में बोनी ने लिखा, चेन्नई में 1990 में मैंने उन्हें उनकी जन्मदिन पार्टी में 26वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं थी, लेकिन तब उनका 27वां जन्मदिन था. मैं उन्हें ये एहसास करना चाह रहा था कि हो कि वह और भी जवान हो गई हैं, ये उनके यह एक तारीफ थी, उन हर गुजरते दिन के साथ जिसमें वह जवान होती जा रही है, लेकिन उन्हें लगा मैं उन्हें चिढ़ा रहा हूँ। 'बोनी कपूर के पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, और लोग कमेंट्स में श्रीदेवी के प्रति अपना सम्मान और प्यार जाहिर कर रहे हैं।'
श्रीदेवी की विरासत:
बता दें कि श्रीदेवी ने तेलुगु, तमिल और हिंदी सिनेमा में एक यादगार और कई हिट फि ल्में दीं हैं। जिसमें से मिस्टर इंडिया,सदमा,चांदनी, लम्हें और चालबाज जैसी फिल्मों से उन्हें अपार सफलता प्राप्त हुई। अपनी वर्सेटाइल, अदाकारी और चार्म एक्टिंग के दम पर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने ‘पहली फीमेल सुपरस्टार’ का दर्जा भी हासिल किया है। लेकिन दुबई में 24 फरवरी 2018 को उनका निधन हो गया था। होटल के बाथरूम टब में उनकी लाश पाई गई थी। साल 1996 में बोनी कपूर से श्रीदेवी ने शादी की थी। इस शादी से उनकी दो बेटिया जान्हवी कपूर और खुशी कपूर हैं। जो अब फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस बन गई हैं।