मुकेश शर्मा, शाजापुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्याम टेलर आज गुरुवार को औपचारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण करेंगे। भोपाल स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक चलेगा, जिसमें प्रदेशभर से युवा कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है।
गृह जिले में किया पूजन-अर्चन
शपथ लेने से पहले श्याम टेलर अपने गृह जिले शाजापुर पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा मंगलनाथ मंदिर में विधि-विधान से अभिषेक और पूजा कर आशीर्वाद लिया। पूजा के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, समर्थक व स्थानीय लोग मौजूद रहे। टेलर के सम्मान में पूरे शहर में उत्साह का माहौल देखा गया और बाद में उनका काफिला भोपाल के लिए रवाना हुआ।
शाजापुर की राजनीति को मिला नया नेतृत्व
श्याम टेलर की प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को शाजापुर भाजपा के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। स्थानीय कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस दायित्व के मिलने से जिले के युवाओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है। कई युवा नेताओं ने उम्मीद जताई है कि प्रदेश में युवाओं से जुड़े मुद्दों को अब और मजबूती के साथ उठाया जाएगा।
भोपाल में होगा पदभार ग्रहण
भोपाल में आज होने वाले समारोह को लेकर वातावरण उत्साहपूर्ण है। प्रदेशभर से BJYM कार्यकर्ताओं का राजधानी पहुंचना शुरू हो गया है। पार्टी कार्यालय में विशेष तैयारियां की गई हैं। माना जा रहा है कि पदभार ग्रहण कार्यक्रम में प्रदेश संगठन के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।