दिल्ली: इंडिया गठबंधन आज दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन करेगा। इस कड़ी में सुबह 11 बजे वह मार्च निकालेगा। संसद भवन से इंडिया गठबंधन का मार्च शुरू होगा, जो चुनाव आयोग तक निकाला जाएगा। बता दें कि 200 से ज्यादा सांसद विपक्ष के मार्च में शामिल हो सकते है।
सांसदों के लिए रात्रिभोज का आयोजन:
वहीं दूसरी ओर राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे। आज 11 अगस्त को दिल्ली में इंडिया ब्लॉक के सांसदों के लिए रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। ये रात्रि भोज दिल्ली के एक निजी होटल में किया जाएगा। इसकी अभी तैयारी की जा रही है।
कांग्रेस करेगी बड़ी बैठक:
इसके अलावा कांग्रेस पार्टी आज एक बड़ी बैठक करेगी. वोटरलिस्ट में कथित गड़बड़ी समेत अन्य मसलों को लेकर कांग्रेस देशव्यापी अभियान चलाएगी. रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महासचिवों की बैठक बुलाई है. आज 11 अगस्त को शाम 4:30 बजे बैठक होगी.