Pahalgam Terrorist Attack : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भोपाल के पर्यटकों ने जम्मू-कश्मीर जाने का प्लान कैंसिल कर दिया है। आतंकी हमले के बाद लोगों में दशहत है। जिन लोगों ने अप्रैल-मई और जून में जम्मू-कश्मीर जाने की बुकिंग कराई थी, वह अब बुकिंग कैंसिल करा रहे हैं। शहर की ट्रैवल एजेंसियों के संचालकों का कहना है कि गर्मी की सीजन में भोपाल से करीब 30 हजार से ज्यादा लोग श्रीनगर, मां वैष्णों देवी कटरा, कश्मीर घूमने जाने के लिए बुकिंग कराई थी।
किया दूसरी ओर रुख
आतंकी हमले के कारण लोगों ने कश्मीर जाने का प्लान कैंसिल कर गोवा, हिमाचल प्रदेश और गुजरात घूमने के लिए बुकिंग करा रहे हैं। आतंकी हमले के कारण शहर ट्रैवल एजेंसियों को करीब एक डेढ़ करोड़ का नुकसान होना संभव है। आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर पर दोहरी मार पड़ रही है। घाटी में मौजूद टूरिस्ट जहां लौट रहे हैं तो वहीं जाने वाले पर्यटक बुकिंग कैंसिल कर रहे हैं।
अमरनाथ यात्रा पर भी असर
ओम ट्रैवल संचालक गिरीश केसवानी का कहना है कि कश्मीर में पर्यटन अभी पीक पर है, लेकिन इस हमले के बाद बहुत तेजी से बुकिंग कैंसिल हो रही है। हमारे एक क्लाइंट ने परिवार के साथ घूमने के लिए आठ गािड़यां की बुकिंग कराई थी, लेकिन हमले के बाद कैंसिल हो गई। होटल और फ्लाइट की बुकिंग भी तेजी से कैंसिल हो रही है। तीन जुलाई में शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं पर इसका असर पड़ेगा।
लौटने लगे पर्यटक
कश्मीरी पंडित समाज के अध्यक्ष सौरभ रैना के अनुसार भोपाल से कश्मीर गए समाज के नागरिक सुरक्षित हैं। सभी लोग वापस आने के लिए रवाना हो गए हैं। गुरुवार तक भोपाल आ जाएंगे। आतंकी की इस कायराना मंसूबों को सरकार मुंह तोड़ जवाब देगी। आतंकी हमले के बाद वहां के नागरिक डर और दहशत में हैं। किसी भी आतंकी को बख्शा नहीं जाना चाहिए।
दवा बाजार बंद आज
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन गुरुवार शाम दवा बाजार बंद कर अपना विरोध जताएगा। एसोसिएशन अध्यक्ष जितेंद्र धाकड़ और सचिव विवेक खंडेलवाल ने बताया कि गुरूवार शाम दवा बाजार बंद कर सात बजे दवा बाजार से मौन रैली निकाली जाएगी। रैली में राजधानी के सभी केमिस्ट मौजूद रहेंगे। रैली पुट्टा मिल पर आतंकी हमले में शहीद हुए मृतकों की अत्मा की शांति के लिए श्रद्धाजंलि सभा काली माता मंदिर पर आयोजित की जाएगी।
भाजपा संगठनात्मक कार्यक्रम निरस्त
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर मप्र सहित प्रदेशभर में विरोध दर्ज कराया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए गुरुवार को प्रदेश में आयोजित होने वाले सभी संगठनात्मक कार्यक्रमों को निरस्त किया है।
हड़ताली कर्मचारियों ने दी श्रद्धांजलि
कुक्कुट विकास निगम के संविदा कर्मचारी पिछले 22 दिन से अपनी मांगो को लेकर संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर के नेतृत्व में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं। पहलगांव में आतंकवादियों द्वारा निर्दोश निहत्ते लोगों पर गोलियां चलाकर उनकी हत्या की, इस कायरतापूर्ण हरकत के विरोध में बुधवार कुक्कुट विकास निगम के हड़ताल पर रह रहे संविदा कर्मचारियों ने इस घटना की निंदा करते हुए मृत लोगों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। रमेश राठौर के नेतृत्व में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से आतंकवादियों को ढूंढकर फांसी देने की मांग की। राष्ट्र हित सबसे पहले है, इसलिए हम अपनी हड़ताल के साथ राष्ट्रहित के कामों भी पीछे नहीं रहे और देश के साथ खड़े है।