भोपाल। गौरीशंकर आवासीय परिसर कटारा हिल्स में रविवार रात एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि आत्महत्या से पूर्व मोबाइल रिचार्ज नहीं कराने के कारण उसकी पति से अनबन हुई थी। इसके बाद उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया और साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। पुलिस ने दरवाजा तुड़वाकर शव पीएम के लिए मचूर्री भेज दिया। पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है।
पुलिस के अनुसार ज्योति पति राकेश विश्वकर्मा (34) एलआईजी 17/501, गौरीशंकर आवासीय परिसर कटारा हिल्स में रहती थी। उसकी शादी 15 साल पहले राकेश से हुई थी। ज्योति स्प्रिंग वैल्ली के ब्यूटी पार्लर में काम करने जाती थी, जबकि पति एमपी नगर में प्रिंटिंग प्रेस का संचालन करते हैं। ज्योति और राकेश का 13 साल का बेटा और 11 साल की बेटी है। पुलिस ने बताया कि रविवार रात राकेश और ज्योति के बीच कहासुनी हुई और गुस्से में आकर रात करीब साढ़े 10 बजे ज्योति ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। देर तक उसने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो राकेश ने पुलिस को सूचना दी थी।
पुलिस ने किसी तरह दरवाजा तुड़वाया तो ज्योति का शव साड़ी के फंदे के सहारे लटका नजर आया। महिला अधिकारी ने ज्योति की तलाशी ली, लेकिन सुसाइड नोट नहीं मिला। पति से पूछताछ में पता चला कि ज्योति ने मोबाइल रिचार्ज करने का कहा था, लेकिन वह व्यस्तता के कारण भूल गया। इसी बात को लेकर ज्योति से कहासुनी हुई थी। उसे अनुमान नहीं था कि ज्योति आत्महत्या कर लेगी।
कभी विवाद की नहीं आई आवाज
पड़ोसियों ने बताया कि विश्वकर्मा परिवार आशीष टांगर के मकान में किराए से रहता था। परिवार में कभी विवाद होने की आवाज नहीं आई। रविवार रात करीब दस बजे के आसपास जरूर विवाद की आवाज आई थी और बर्तन गिरने की आवाज आई थी।