भोपाल। कोलार थाना क्षेत्र स्थित कान्हाकुंज फेस टू में बुधवार दोपहर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है। दो दिन पूर्व रविवार को अरेरा हिल्स में उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। अनुमान है कि पत्नी की मौत से दुखी होकर उसने यह कदम उठाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार कुनाल अहीरे पिता हरिदास अहीरे (21) कान्हांकुंज फेस टू, कोलार में रहता था। करीब चौदह महीने पूर्व उसने आनंद नगर निवासी मुस्कान साहू से शादी की थी। दोनों ने आर्य समाज से शादी की और बिरला मंदिर के पास अरेरा हिल्स में किराए की झुग्गी में रह रहे थे। मुस्कान गृहणी थी, जबकि कुनाल बंगलों में साफ-सफाई का काम करता था।
मुस्कान की मौत बाद कुनाल अपने माता पिता के पास कान्हांकुज उनके निवास पर चला गया था। पिता ने बताया कि बुधवार दोपहर साढ़े 12 बजे कुनाल ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। नजर पड़ते ही वे कुनाल को फंदे से उतारकर निजी अस्पताल ले गए थे, वहां डॉक्टर ने चेक करने के बाद कुनाल को मृत घोषित कर दिया।