Rohit Sharma Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट रोहित शर्मा और विराट कोहली को अपनी जगह बनाए रखने के लिए अब घरेलू क्रिकेट में खेलना होगा. इन दोनों को साफ क्रिकेट बीसीसीआई ने संकेत देते हुए है कि वनडे टीम में अगर बने रहना है, उन्हें घरेलू सर्किट में उतरना पड़ेगा। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को रोहित शर्मा ने पहले ही बता दिया है कि वह विजय हजारे ट्रॉफी खेलेंगे 24 दिसंबर को यह मैच खेला जाएगा। लेकिन विराट कोहली की उपलब्धता को लेकर अटकलें अब भी साफ नहीं हुई है।
इन टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा:
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का अगला इंटरनेशनल असाइनमेंट 3 से 9 दिसंबर तक तीन वनडे और उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से घरेलू सीरीज़ है। इन दोनों सीरीज के बीच घरेलू वनडे टूर्नामेंट सिर्फ एक ही दिन का है, इसी वजह से बीसीसीआई चाहती है कि इस विंडो का इस्तेमाल दोनों सीनियर खिलाड़ी घरेलू मैच खेलने में करें।
टेस्ट से कोहली-रोहित ले चुके संन्यास:
बता दें कि विश्व कप के बाद टेस्ट क्रिकेट और टी20 इंटरनेशनल से दोनों दिग्गज 2024 में संन्यास ले चुके हैं। अब वे केवल वनडे खेलते हैं। पिछले महीने दोनों ने ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेली थी, जहां पर दोनों ने मिलकर तीसरे मैच में जीत में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, 'दोनों खिलाड़ियों को जानकारी दे दी गई है कि अब जबकि वे दो फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं, उन्हें घरेलू क्रिकेट मैच-फिट रहने के लिए खेलना होगा।'
कोहली पर रहेगी निगाहें :
रोहित हाल ही में मुंबई के शरद पवार इनडोर एकेडमी में अभ्यास करते नजर आए। खबर है कि वे 26 नवंबर से शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी हिस्सा ले सकते हैं। वहीं, विराट कोहली इन दिनों लंदन में रहते हैं, और बोर्ड चाहता है कि वे भी जल्द घरेलू क्रिकेट में दिखें।
घरेलू क्रिकेट सभी के लिए जरूरी:
चेयरमैन अजीत आगरकर पहले ही कह चुके हैं, 'जब भी खिलाड़ी उपलब्ध हों, उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। इससे ही उनकी लय और फिटनेस बनी रहती है।' पिछले सीजन में दोनों ने एक-एक रणजी ट्रॉफी मैच खेला था। कोहली ने 12 साल बाद दिल्ली के लिए और रोहित ने 10 साल बाद मुंबई के लिए मैदान संभाला था। स्पष्ट है, अब घरेलू क्रिकेट सिर्फ जूनियर्स के लिए नहीं, बल्कि टीम इंडिया के सीनियर सुपरस्टार्स के लिए भी जरूरी हो गया है।