Bank of Baroda Recruitment 2025: ग्रेजुएट्स के लिए बैंक में नौकरी करने का सुनहरा अवसर, बैंक ऑफ बड़ौदा ने अप्रेंटिस के कुल 2700 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन 11 नवंबर 2025 से शुरू हो गए है। उम्मीदवार जो इन पदों पर अप्लाई करना चाहते है वे 1 दिसंबर से पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://bankofbaroda.bank.in पर जाकर फॉर्म भरे।
पदों का वितरण
जारी विज्ञापन के अनुसार, यह भर्ती 2700 पदों पर की जाएगी। जिसमे से जनरल के लिए कुल 941 पद खाली हैं। तो वहीं ईडब्ल्यूएस के लिए 258, ओबीसी के लिए 811 और एसटी के लिए 278 और एससी के लिए 412 पद रिक्त रखे गए हैं। बाकी पद यूपीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए रिजर्व किए गए हैं।
योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कैंडिडेट्स की उम्र 1 नवंबर 2025 तक न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम सीमा 28 वर्ष है। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। ट्रेनिंग की अवधि 12 महीने होगी।
सिलेक्शन प्रोसेस :
रिटन एग्जाम
इंटरव्यू
लोकल लैंग्वेज टेस्ट
स्टाइपेंड :
15,000 रुपए प्रतिमाह
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 800 रुपए
दिव्यांग : 400 रुपए
एससी, एसटी : नि:शुल्क