भोपाल। विज्ञान की विभिन्न प्रकार की खोजों के साथ तकनीकी आगे बढ़ती जा रही है। इसी के साथ कई कम्पनियां इन तकनीकियों के प्रसार के लिए कई प्रकार के हथकंडे अपना रही है। इसके चलते अब प्रदेश के दो रेल्वे स्टेशनों पर वीआर तकनीक से महाकाल की भस्म आरती दिखाई जाएगी। जिससे लोग बिना मंदिर में जाए बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हो सकेंगे। उज्जैन और इंदौर के रेलवे स्टेशनों पर अब हर सुबह होने वाली महाकाल की आरती को लोग लाइव देख सकेंगे।
दी जाएगी 200 वर्गफीट जगह
पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क निरीक्षक मुकेश कुमार का कहना है कि रेलवे द्वारा एक कंपनी को स्टेशन पर 200 वर्गफीट जगह दी जाएगी। जिसका कंपनी द्वारा रेलवे को प्रतिवर्ष 10 लाख रुपए किराया भी दिया जाएगा। यह कंपनी इस जगह पर अपने पकरण लगाएगी जिनके माध्यम से लोगों को आरती में शामिल होने का सौभाग्य मिल सकेगा। यहां वर्चुअल रियलिटी जिसे वीआर के नाम से जाना जाता है के माध्यम से बाबा महाकाल की भस्म आरती दिखाई जाएगी।
इस काम का जिम्मा भोपाल की एक कंपनी को सौंपा गया है। बताया जा रहा है कि इस तकनीक से लोग न सिर्फ महाकाल की आरती में शामिल होंगे बल्कि अन्य ऐतिहासिक स्थलों को भी लाइव देख सकेंगे। उपकरण लगाने वाली कंपनी इस दर्शन का शुल्क निर्धारित कर श्रद्धालुओं को दर्शन की सुविधा देगी। पहले चरण में करीब दो वर्ष के लिए कंपनी को यह काम सौंपा जा रहा है।