भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एसबीआई में तैनात आज एक बैंक कर्मचारी ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। यह घटना चेतक ब्रिज रेलवे ट्रैक की है। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक की पहचान अविनाश जैन के रूप में हुई
मृतक की पहचान अविनाश जैन के रूप में हुई है, जो एसबीआई में सीनियर एसोसिएट पद पर पदस्थ थे। जानकारी के अनुसार, अविनाश जैन भोपाल स्थित एसबीआई लोकल हेड आफिस में कार्यरत थे। अविनाश ने आत्महत्या क्यों की इसकी जानकारी फ़िलहाल सामने नहीं आ पाई है। साथ ही मौके पर किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। इस वजह से कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है।
ग्वालियर व्यापार मेला चौराहा की घटना
दूसरी घटना ग्वालियर की है। जहां सड़क पार कर रहे एक युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार मौत के घाट उत्तार दिया। मृतक ग्वालियर व्यापार मेले में शोरूम में इंटरव्यू देने आया था। इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। मामला गोला का मंदिर थाना क्षेत्र का है।
गुस्साए परिजनो ने किया चक्काजाम
इधर, बेटे की मौत से आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रख चक्काजाम किया और पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई। मामले की गंभीर को देखते हुए पुलिस ने पहले परिजनों को आश्वासन देकर जाम खुलवाया और आरोपी चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले में आगे की जांच शुरू की।