भिंड : मध्य प्रदेश में बढ़ते सर्दी के सितम को देखते हुए एक बार फिर भिंड और आलीराजपुर के कलेक्टरों ने स्कूलों में अवकाश बढ़ाने का फैसला लिया है। जिसके चलते जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, आईसीएसई, सीबीएसई, अनुदान प्राप्त और अन्य मान्यता प्राप्त स्कूल 7 - 8 जनवरी को बंद रहेंगे। जिसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है।
अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए होगा
दोनों जिलों के कलेक्टरों ने बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए यह फैसला लिया है। जिसके तहत नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 7 और 8 जनवरी 2026 को अवकाश रहेगा। अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए होगा। सभी शिक्षक और स्कूल स्टाफ को स्कूल जाकर काम निपटाना होगा।
सीधी में भी 8 जनवरी को स्कूल रहेंगे बंद
इधर, शीत लहर को मद्देनज़र रखते हुए आलीराजपुर कलेक्टर ने नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के लिए अवकाश घोषित किया है। जबकि शेष कक्षाएँ निर्धारित समय पर संचालित होगी। इसके साथ ही सीधी के कलेक्टर ने भी 8 जनवरी तक स्कूल में अवकाश घोषित किया है।
झाबुआ में 6 से 10 जनवरी तक अवकाश घोषित
तो वही झाबुआ में प्ले ग्रुप/ प्री-नर्सरी, नर्सरी से कक्षा तीसरी तक के छात्र-छात्राओं के लिए 6 जनवरी 2026 से 10 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया गया है। जबकि अन्य कक्षाएं पूर्व में जारी आदेशों एवं निर्देशों के अनुसार निर्धारित समय पर संचालित होती रहेंगी।
इन जिलों में कल स्कूल रहेंगे बंद
इसके साथ ही कल यानि की 7 जनवरी को नर्मदापुरम, पन्ना, श्योपुर, छतरपुर, गुना, नीमच-रतलाम, मंदसौर-शाजापुर, विदिशा, ग्वालियर-जबलपुर, आगर-मालवा और रायसेन, इंदौर में भी स्कूल रहेंगे बंद ।