भोपाल : मध्य प्रदेश के इंदौर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अंतरराष्ट्रीय महिला विश्व कप मुकाबले से पहले एक मनचले ने ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ की। बताया जा रहा है कि दोनों खिलाडी होटल के पास कैफ़े में कॉफी पीने जा रही थी। इस दौरान बाइक सवार युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया। हालांकि इंदौर पुलिस ने इस पूरे मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तो वही पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सुरक्षा में हुई चूक को लेकर सवाल उठाएं है।
यह शर्मनाक और निंदनीय है
ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ मामले में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सवाल उठाते हुए कहा कि Indore में ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेटर्स से छेड़छाड़! सिरफिरे द्वारा खिलाड़ी को गलत तरीके से छुआ गया! ये वही #इंदौर है, जिसकी कानून-व्यवस्था को मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और इंदौर के प्रभारी मंत्री के रूप में @DrMohanYadav51 खुद देखते हैं! देश के सबसे स्वच्छ शहर में फैलाई, इस गंदगी को किसी भी कीमत पर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता! यह शर्मनाक और निंदनीय है! घोषित दौरे के बाद भी मेहमानों को सुरक्षा नहीं दी जा रही, यह @BJP4MP सत्ता की नाकामी का एक और बड़ा और पुख्ता सबूत है!
कड़ी कार्यवाही की जाएगी
तो वही इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी के मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस मामले की मुझे जानकारी नहीं थी मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है । घटना बहुत ही शर्मनाक है। जिन्होंने भी ऐसी घटना की है उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी । यह देश के सम्मान की बात हे ।
छूने की कोशिश कर रहा था आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ ये घटना साउथ अफ्रीका के खिलाफ महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले से पहले हुई है। दोनों खिलाड़ियों ने अंग्रेजी में लिखे आवेदन में पूरी वारदात बताते हुए कहा कि बाइक सवार युवक शराब के नशे में था और बार-बार उन्हें छूने की कोशिश कर रहा था। एक स्थानीय व्यक्ति की सूझबूझ से बाइक का नंबर नोट हुआ और उसी आधार पर आरोपी पकड़ा गया।
सुरक्षा के नाम पर सिर्फ कागजों में इंतजाम
इधर, एमआईजी पुलिस ने सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर बीएनएस की धारा 74 और 78 के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपी अकील को गिरफ्तार किया है। आरोपी खजराना निवासी बताया जा रहा है, जिस पर पहले से भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे हुई यह घटना पुलिस की सुरक्षा तैयारियों की पोल खोलती है। जिस शहर में विदेशी खिलाड़ी ठहरी हैं, वहां रेडिसन ब्लू होटल के आसपास सुरक्षा के नाम पर सिर्फ कागजों में इंतजाम दिखे। न महिला अफसर तैनात थीं, न पर्याप्त पुलिस बल।