रायपुर। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस द्वारा विधानसभा घेराव किया जायेगा जिसकी तैयारियां तेज हो चुकी है। घेराव में प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष और महामंत्री को जिला स्तर पर जिम्मेदारी दी गयी है। राजधानी की जिम्मेदारी कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रतिमा चौधरी को दी गयी है। न्यायधानी नगरी बिलासपुर की जिम्मेदारी बिलासपुर प्रदेश महामंत्री सुबोध हरितवाल को जिम्मेदारी सौंपा गया है।
विधानसभा घेराव के संबंध में राजधानी स्थित राजीव भवन में आज शाम 4 बजे के करीब महत्वपूर्ण बैठक होगी जिसमें घेराव की रणनीति बनाई जाएगी।