Asian Games: रेसलर बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट, दो प्रमुख खिलारियों को ट्राइल के बिना ही एशियन गेम में खेलने के लिए डायरेक्ट एंट्री मिल गई है. एड-हॉक कमेटी द्वारा छूट दिए जाने के बाद दोनों प्रमुख पहलवान एशिया गेम में बिना ट्राइल दिए खेल सकते है. वहीं दूसरी कमेटी ने इस फैसले पर सवाल खड़े कर दिए है . दूसरे पहलवानों का कहना है कि पहलवान इतने समय से प्रदर्शन कर रहे थे और वह सभी लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं. उन्होंने पहलवानों के ट्राइल के लिए मांग कर रहे हैं.
पहलवान विशाल कालीरमन ने कहा, "मैं भी अंडर 65kg कैटेगरी खेलता हूं, एशियन गेम के लिए बजरंग पुनिया और विनेश फोगा को ट्राइल के बिना ही गेम में खेलना का मौका मिल रहा है और ये लोग लगभग 1 साल में प्रदर्शन कर रहे है, जबकि हमलोग लगातार प्रैक्टिस कर रहे है. हम पहलवानों का ट्राइल की मांग कर रहे है. हम सभी लाभ नहीं चाहते है, लेकिन कम से कम पहलवानों का ट्राइल हो नहीं हमलोग भी अदालत जाने के लिए तैयार है. सभी पहलवान 15 सालों से गेम के लिए मेहनत कर रहे है. अगर बजरंग पुनिया एशियन गेम में खेलने के मना करते है तो दूसरे पहलवानों को मिल सकता है और वह एशियन गेम में खेल सकते है.
बृज भूषण के खिलाफ कार्रवाई की मागं के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे थे. पीछे कुछ समय से बृज भूषण पर रेस्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया पद में रहते वक्त महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप है. इन आरोपों को लेकर बृज भूषण के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
बृज भूषण सिंह को 18 जुलाई को इस मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई थी. उन्हें कोर्ट ने दो दिनों की अंतरिम जमानत मिल गई. इस मामले में कोर्ट ने यह देखते हुए राहत दी कि बृज भूषण सिंह के खिलाफ किसी भी दंडात्मक प्रक्रिया के कोर्ट में पेश हुए थे.
Read More:एशियाई खेलों से मिली बड़ी राहत, इन दो प्लेयर को नहीं देना होगा ट्रायल