IND vs AUS 5th T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में टीम इंडिया के ओपनर अभिषेक शर्मा का तूफानी फॉर्म जारी है। दरअसल ब्रिसबेन में शनिवार को उन्होंने एक और उपलब्धि अपने नाम की कर ली है। अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अभिषेक सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले, ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के बैटर टिम डेविड के नाम था, जिन्होंने 569 गेंद में ये उपलब्धि हासिल की थी। इससे पहले चौथे मुकाबले तक अभिषेक शर्मा ने 521 गेंदों में 989 रन बनाए थे।
सबसे कम गेंदों में बनाकर विश्व रिकॉर्ड:
पारी के लिहाज से अभिषेक अभी भी कई दिग्गजों से पीछे हैं। उन्होंने 29वीं पारी में एक हजार रन पूरे किए हैं। उन्होंने भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑस्ट्रेलिया के पावर हिटर ग्लेन मैक्सवेल को पीछे छोड़ दिया। अभिषेक ने यह रिकॉर्ड तब बनाया जब उन्होंने अपनी पारी की शुरुआती 7 गेंदों में 11 रन पूरे किए। इसके साथ ही वह अपने टी20 इंटरनेशनल करियर के सिर्फ 28वें इनिंग्स में 1000 रन तक पहुंच गए। हालांकि विराट कोहली भारत की ओर से 27 पारियों में यह आंकड़ा छूने वाले सबसे तेज बल्लेबाज हैं, लेकिन अभिषेक ने सबसे कम गेंदों में 1000 रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया।
टिम डेविड और सूर्यकुमार को पीछे छोड़ा:
इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने 573 गेंदों में और टिम डेविड ने 569 गेंदों में 1000 रन पूरे किए थे। लेकिन अभिषेक ने दोनों को पछाड़ते हुए यह रिकॉर्ड अब अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के मैक्सवेल ने यह आंकड़ा 603 गेंदों में हासिल किया था। अभिषेक का यह रिकॉर्ड इस बात का सबूत है कि वह मौजूदा समय में टी20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं।
एशिया कप में अभिषेक का शानदार प्रदर्शन:
अभिषेक का शानदार फॉर्म सिर्फ इस सीरीज तक सीमित नहीं है। उन्होंने हाल ही में एशिया कप 2025 में भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी और टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे थे। वह फिलहाल ICC T20I बल्लेबाज रैंकिंग में नंबर-1 पर हैं और उनके 925 रेटिंग पॉइंट्स हैं।अभिषेक ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 64 छक्के लगाए हैं (2024 से अब तक), जो किसी भी फुल-मेंबर देश के बल्लेबाज से अधिक हैं। साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी 189 से ज्यादा है, यानी वह न सिर्फ रन बना रहे हैं, बल्कि तेजी से बना रहे हैं। भारत के इस 24 साल के बैटर ने साबित कर दिया है कि अगला दशक भारतीय टी20 क्रिकेट में उन्हीं का होगा।