भारतीय प्रवासियों के लिए अब राहतभरी खबर सामने आई है. दरअसल अमेरिका में भारत ने 8 नए वाणिज्य दूतावास आवेदन केंद्र शुरू किया है। जिससे अब भारतीयों इन केंद्रों के माध्यम से कांसुलर सेवाएं पहले से सुलभ और अधिक तेज तरीके से मिल पाएगी। अमेरिका में यह यह घोषणा भारत के राजदूत विनय क्वात्रा के द्वारा की गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि, ये नए केंद्र कोलंबस, बोस्टन, डेट्रॉइट, डलास, ऑरलैंडो, एडिसन, सैन जोस और रैले में शुरू हो गया है।
नए केंद्रों से मिलेगी सेवाएं:
इसके अलावा लॉस एंजिल्स में भी जल्द ही एक और केंद्र खोली जाएगी।'राजदूत क्वात्रा ने कहा कि, हमारे वाणिज्य दूतावास सेवाओं का '1 अगस्त 2025 से बड़े स्तर पर विस्तार होगा। जिससे सेवा वितरण में भी सकारात्मक बदलाव होंगे, साथ ही प्रवासी भारतीयों को इस केंद्र से बड़ी राहत मिल सकेगी।'इसके अलावा यह केंद्र शनिवार को भी खुली रहेगी। इससे वीकेंड पर भी लोग वीजा, OCI, पासपोर्ट सहित कई अन्य कांसुलर सेवाओं का लाभले सकेंगे।लेकिन अब भी दूतावास परिसर से ही कुछ विशेष सेवाएं उपलब्ध होगी, हालांकि अब इन नए केंद्रों से अधिकतर आम सेवाएं मिल सकेंगी।
इन वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी:
राजदूत ने आगे बताया कि अमेरिका और भारत के बीच रिश्तों में लोगों के बीच संपर्क अहम रहेगा, बता दें कि प्रधानमंत्री द्वारा पहले ही लॉस एंजिल्स और बोस्टन में दो पूर्ण वाणिज्य दूतावास खोलने की भी योजना घोषित की जा चुकी है। इससे दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध होंगे। सभी प्रवासियों से भारतीय दूतावास ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी चेक करने की सलाह दी है, जिससे वह केंद्रों और नई सेवाओं के बारे में अपडेट रह सकें।
अमेरिका-भारत रिश्ता होगा मजबूती:
विदेश मंत्रालय के मुताबिक भारतीय मूल के अमेरिका में लगभग 54 लाख लोग रहते हैं, जिनमें से प्रवासी भारतीय (NRI) 20.7 लाख शामिल हैं। बता दें कि अमेरिका में तीसरा सबसे बड़ा एशियाई समुदाय भारतीय प्रवासी हैं और अमेरिका- भारत रिश्तों को मजबूती देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।