Rewa-Delhi Flight : विंध्य क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब रीवा से दिल्ली के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। मंगलवार को रीवा एयरपोर्ट पर 72 सीटर विमान का सफल ट्रायल किया गया, जिससे जल्द ही नियमित फ्लाइट शुरू होने की उम्मीद है। अब तक रीवा एयरपोर्ट से केवल 19 सीटर विमान ही उड़ान भरते थे, लेकिन इस ट्रायल की सफलता के साथ रीवा के आसमान में बड़े विमान के उड़ान भरने का सपना साकार होने जा रहा है।
लिया विमान का लिया ट्रायल
ट्रायल फ्लाइट जबलपुर से उड़ान भरकर रीवा एयरपोर्ट पहुंची और सफल परीक्षण के बाद वापस जबलपुर लौट गई। यह परीक्षण एलायंस एयर कंपनी द्वारा किया गया था, जिसमें एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) और कंपनी के अधिकारी व इंजीनियर्स शामिल रहे। सभी तकनीकी और सुरक्षा मानकों की जांच के बाद रिपोर्ट को पूरी तरह संतोषजनक पाया गया।
रीवा के पायलट ने लिया ट्रायल
इस ट्रायल की खास बात यह रही कि विमान को उड़ाने वाले पायलट रीवा के ही निवासी कैप्टन राघव मिश्रा थे, जिन्होंने रीवा की धरती पर पहली बार इतने बड़े विमान को सुरक्षित लैंड कराया। सूत्रों के मुताबिक, रीवा-Delhi के बीच यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन संचालित की जा सकती है। शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। इस नई सेवा से विंध्य क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि अब उन्हें दिल्ली की हवाई यात्रा के लिए प्रयागराज या खजुराहो नहीं जाना पड़ेगा।