विदिशा : मध्य प्रदेश के विदिशा से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के चलते 2 साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की तबियत ख़राब होने के चलते परिजन उसे कुछ दिन पहले विदिशा जिले की तहसील लटेरी में झोला छाप डॉक्टर के पास लेकर गए थे। जहां उपचार के बाद बच्चे की तबियत बिगड़ती गई और मौत हो गया।
डॉक्टर को गिरफ्तार कर ले गई पुलिस
इधर, बच्चे की मौत से आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर के साथ मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही लोगों ने डॉक्टर के क्लीनिक पर पथराव भी किया। बिगड़ते हालत को देखते हुए मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों का गुस्सा फिर भी शांत नहीं हुआ। बच्चे की मौत से आहत परिजनों और ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन कर इंसाफ की गुहार लगाई। बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं जब इस तरह की घटना हुई हो। प्रदेश में झोला छाप डॉक्टरों की लापरवाही से पहले भी कई लोगों सहित बच्चों की मौत हो गई है ।