हटा : मध्य प्रदेश में सड़क हादसे बेलगाम हो गए है। ताजा मामला ग्वालियर और हटा से सामने आया है। जहां अलग अलग जगहे हुए एक्सीडेंट में 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 लोग घायल हो गए। जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। तो वही घटना का लाइव वीडियो मौके पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। जिसके आधार पर पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
ग्वालियर से हिट एंड रन का मामला आया सामने
पहली घटना ग्वालियर की है। जहां हिट एंड रन का शिकार होने के चलते एक महिला की मौत हो गई। महिला अपने परिवार के साथ इंदौर जाने के लिए बस पकड़ने जा रही थीं। रोड क्रॉस करते समय एक तेज रफ़्तार ऑटो ने महिला को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस मौके पर लगे CCTV फुटेज के आधार पर कर रही है।
कंपू थाना क्षेत्र के ईदगाह के पास का मामला
यह पूरा मामला कंपू थाना क्षेत्र के ईदगाह के पास का है। जिसकी जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मृतका की पहचान शशि गुप्ता (48), लहार जिला भिंड की निवासी के रूप में की है। वही मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ हादसा
दूसरी घटना हटा की है। जहां यात्री बस से आर्टिगा कार की टक्कर होने के चलते एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। जिनका इलाज हटा के सिविल अस्पताल में जारी है। यह पूरी घटना हटा दमोह स्टेट हाईवे पर प्रेमपुरा गांव के पास की है। वही हटा पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
पुलिस ने की मृत की पहचान
जानकारी के अनुसार, कर सवार तीन दोस्त कही जा रहे थे। इस दौरान किसी वाहन को ओवरटेक करते समय आर्टिका कर सामने से आ रही बस से टकरा गई और हादसा हो गया। इस एक्सीडेंट उमेश पटेल निवासी लुहारी की मौत हो गई। जबकि मेवाराम और लोकेश पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।