MP Election 2023 : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों की काउंटिंग 3 दिसंबर को होना है। मतगणना से पहले बीजेपी-कांग्रेस अपनी अपनी जीत का दावा ठोक रहे है। वही चुनाव आयोग ने एग्जिट पोल पर बैन लगाया हुआ है, लेकिन देश में अवैध सट्टा बाजार के बदल रहे रोजाना अनुमान दोनों दलों की धड़कने बढ़ा रहे है। फलौदी सट्टा बजार ने हाल ही में नए आकंड़े जारी कर प्रदेश की सियासत को गर्म कर दिया है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव अब फंसता नजर आ रहा है।
खबरों के अनुसार सट्टा बाजार के नए आंकलन ने भाजपा-कांग्रेस की नींद उड़ा दी है। सटोरियों के मुताबिक प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस बराबरी पर आ गई है। दोनांे दलों को बराबर सीटें मिल रही है। यानि मध्यप्रदेश का विधानसभा चुनाव 2018 के विधानसभा चुनाव की मोड़ पर आकर खड़ा हो गया है।
सट्टा बाजार के नए अनुमान के अनुसार मध्यप्रदेश में बीजेपी की करीब 114 सीटें आ रही है जबकि कांग्रेस की 115 सीटें आती दिखाई दे रही है। इस नए आंकड़े न केवल कांग्रेस की नींद उड़ा दी बल्कि बीजेपी को भी टेंशन में डाल दिया है। सटोरियों के मुताबिक प्रदेश में जोड़ तोड़ की सरकार बनने की उम्मीद जताई है। बतादें कि बीते कुछ दिनों में सट्टा बाजार के अनुमानों में कई बार फेरबदल देखने को मिला है।
बता दें कि इससे पहले फलौदी सट्टा बाजार कांग्रेस को 112 से 117 सीटें दे रहा था, जबकि भाजपा को 105 से 112 सीटें देने का अनुमान जता रहा था, लेकिन प्रदेश में अब दोनों दल बराबरी के पायदान पर आकर रूक गए है। आपको बता दें कि फलौदी राजस्थान का एक जिला है। फलौदी का सट्टा बाजार देशभर में मशहूर है। देश के हर चुनाव में यहां सट्टा लगाया जाता है। अबतक के हुए चुनावों में फलौदी सट्टा बाजार का अनुमान सटीक बैठा है। यह भी बता दें कि हम और हमारी संस्थान ऐसे सट्टा बाजारों को सही नहीं मानती है और ना ही इसका समर्थन करती है।