Kailash Vijayvargiya : मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव बीते महीनों से टलता ही जा रहा है। कई बार खबरे आई की इस तरीख को प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा होगी, विधानसभा बजट सत्र के बाद अध्यक्ष का ऐलान किया जाएगा, लेकिन अध्यक्ष की घोषणा नहीं हो सकी। बीते दिनों मध्यप्रदेश के दौरे पर आए अमित शाह ने स्टेट हैंगर पर प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को फोन करके बुलाकर हुई सीक्रेट मिटिंग ने कई राजनीतिक समीकरणों को हवा दे दी थी।
चर्चा में क्यों कैलाश विजयवर्गीय?
शाह और विजयवर्गीय की मीटिंग से संकेत मिले थे की कैलाश विजयवर्गीय को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की कमान सौंपी जा सकती है या फिर उनकी पसंद से प्रदेशाध्यक्ष का चयन किया जा सकता है। चर्चा यह भी रही की बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर दोनों के बीच चर्चा हुई थी। राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा कि विजयवर्गीय ने शाह के दिल्ली जाते जाते नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की पर्ची दे दी है। लेकिन प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष का फैसला अबतक नहीं हो पाया, लेकिन इसी बीच विजयवर्गीय एक बार फिर चर्चा में आ गए है। चर्चा प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित अरविंद तिवारी की एक फेसबुक पोस्ट से उठी है।
बड़ी भूमिका में होंगे विजयवर्गीय!
दरअसल, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रहने वाले दुनियाभर में प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित अरविंद तिवारी ने हाल ही में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। पंडित अरविंद तिवारी के अनुसार कैलाशविजयवर्गीय प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की राजनीति में नई भूमिका में नजर आएंगे। पंडित अरविंद तिवारी ने अपने फेसबुक पर की एक पोस्ट में लिखा है कि कैलाश विजयवर्गीय का जन्म अक्षय तृतीया को माना जाता है इस अवसर पर कैलाश विजयवर्गीय के बारे में एक भविष्यवाणी मेरे द्वारा की जा रही है। 17 मई 2025 से, 17 मई 2028 के बीच का, का समय कैलाश विजयवर्गीय का सर्वोत्तम समय होगा इस समय के दौरान विजयवर्गीय मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देश की राजनीति में एक प्रमुख भूमिका निभाने जा रहे हैं और अपने सर्वोत्तम समय में से एक समय, गुजारेंगे।
क्या केन्द्र की राजनीति में जाएंगे कैलाश?
माना जा रहा है कि कैलाश विजयवर्गीय को बीजेपी में केंन्द्र स्तर पर कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। उन्हें फिर से बीजेपी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया जा सकता है। क्योंकि कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव भी रहे चुके है। उन्हें केन्द्र की रजानीति का अनुभव भी है। इसके अलवा कैलाश विजयवर्गीय मोदी-शाह के भरोसेमंदों में से एक है। कैलाश विजयवर्गीय प्रदेश सरकार में मंत्री बनने से पहले बीजेपी संगठन में रहते कई प्रदेशों की कमान संभाल चुके है।
कौन हैं पं. अरविंद तिवारी?
आपको बता दें कि पंडित अरविंद तिवारी की गिनती देश के बड़े ज्योतिषियों में होती है। अरविंद तिवारी प्रदेश और देश की राजनीति को लेकर कई बार भविष्यवाणी कर चुके है, जिनमें से कई सच भी साबित हुई है। बीते दिनों उन्होंने भारत के कई हिस्सों में भूकंप आने की भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित हुई थी। इससे पहले उन्होंने 23 फरवरी 2025 को हुए भारत और पाकिस्तान के मैच में भारत की जीत का दावा किया था जो सच साबित हुआ था। यह भी बता दें कि पंडित अरविंद तिवारी ने साल 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत की भी भविष्यवाणी की थी। हालांकि आपको बता दें कि हम ऐसी भविष्यवाणियों की पूरी तरह से पुष्टि नहीं करते है।