देवराज दीपक//सारंगढ़ - सारंगढ़ जिले के बरमकेला अंतर्गत यशराज किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पम्प डभरा में पेट्रोल कि जगह पानी भरने कि खबर सामने आई थी, जिससे पेट्रोल पम्प में पेट्रोल भरे गए कई मोटर साईकिल व कार बिगड़ी हालत में पाया गया जिससे लोगों मे काफ़ी आक्रोश देखा गया जिसकी खबर बरमकेला पुलिस को पता चलने पर स्थल जाकर पेट्रोल पम्प में जमकर हुए हंगामे को शांत कराया।
बहरहाल यशराज पेट्रोल पम्प मे लापरवाही काफ़ी बरती जा रही है पेट्रोल फ्यूल के पास पानी का काफ़ी जमावड़ा है पुरे मामले पर खाद्य अधिकारि तरुण नायक ने पेट्रोल पम्प का जाँच किया जिससे पेट्रोल मे पानी युक्त पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करके पेट्रोल पम्प को सील बंदी कि कार्रवाई किया है।