भोपाल। बांग्लादेश में फैली हिंसा के खौफनाक मंजर ने सभी को हैरान कर दिया है। हजारों घरों को आग लगा दिया गया। कई हिन्दुओं को मौत के घाट उतारा गया। इसको लेकर मध्यप्रदेश में सियासत शुरू हो गई है। एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भर्ती ने सोशल मिडिया पर बांग्लादेश के हालत को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा है।
आपको बता दें कि उमा भर्ती ने सोशल मिडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि, 'कई दिनों से बांग्लादेश में हिंदुओं एवं अल्पसंख्यकों को लेकर बहुत चिंतित थी, कुछ बोल भी नहीं पा रही थी। अब जब खबर लगी है कि हिंदू समाज अपनी जान और अपनी इज्जत के लिए सड़कों पर उतर आया है तब राहत मिली। जिन्होंने लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी जी की सीटें कम हो जाने का आनंद उत्सव मनाया है वह बांग्लादेश से सबक सीखें। हम वहां के सभी अल्पसंख्यकों के साथ हैं, लेकिन कांग्रेस और पूरा विपक्ष चुप क्यों है?'
आपको बता दें कि बांग्लादेश में हिंसा का कारण आरक्षण है। असल में 1971 के संघर्ष के दौरान जिन जवानों ने अपनी जान दी थी, उनके परिवार वालों को नौकरी में आरक्षण देने की बात हुई थी। बांग्लादेश का युवा इसी बात से नाराज हुआ और उसने सड़कों पर उतरने का फैसला किया। जिसके बाद बांग्लादेश की सड़कों से लेकर सदन तक हिंसा की हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई।