जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर से आत्महत्या का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नहीं बल्कि दो छात्रों ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। दोनों छात्राएं 9 वीं और 10 वीं की थी और एक ही स्कूल में पढ़ाई करते थे। छात्रों ने यह कदम क्यों उठाया। फ़िलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। इधर, पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।
जबलपुर के बरेला थाना क्षेत्र की घटना
बच्चियों की मौत से परिवार में जहां मातम पसरा हुआ है। तो वही मृतक छात्रा के परिजनों ने शव को थाने के सामने रखकर चक्का जाम किया। जिसे पुलिस ने बड़ी मेहनत से समझाइस देकर खुलवाया। इधर, एक छात्रा की मौत को लेकर परिजनों ने नाबालिग लड़के पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। तो वही दूसरी छात्रा के फांसी लगाने के कारण का फ़िलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। यह पूरी घटना जबलपुर के थाना बरेला क्षेत्र की है।
दो मोटरसाइकल की आमने सामने हुई टक्कर
इसके साथ ही रीवा के त्यौंथर में हुए सड़क हादसे के चलते एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज अस्पतल में जारी है। बताया जा रहा है कि बीती रात दो मोटरसाइकल की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसकी वजह से हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि 2 घायल हो गए। घटना जनेह थाना अंतर्गत खजुरिहा की है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले में आगे की जांच पड़ताल जारी है।