India vs New Zealand 3rd ODI: मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित होलकर स्टेडियम में वनडे सीरीज का तीसरा और आखरी मुकाबला आज होने वाला है। ये मैच आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इस सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने वडोदरा में जीता था. लेकिन दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने राजकोट में दमदार वापसी करते हुए इस सीरीज में बराबरी की थी। बता दें कि मार्च 2019 के बाद अपने घरेलू मैदान पर भारतीय टीम ने कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं हारी है।
पिछले सात सालों में न्यूज़ीलैंड नहीं जीती ODI:
हालांकि उस समय 0-2 से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए 3-2 से भारत को हराया था। ऐसे में शुभमन गिल के नेतृत्व वाली टीम को इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने के लिए मैच में तीनों विभाग में अपना अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा। वहीं न्यूज़ीलैंड की बात करें उसने भारत में कोई ODI बाइलेटरल सीरीज पिछली सात कोशिशों में भी नहीं जीती है। भारत के खिलाफ उन्होंने भारत में 41 ODI मैच खेले हैं, लेकिन अब तक सिर्फ 9 मैच ही जीते हैं।
इस स्टेडियम में भारतीय टीम का दमदार रिकॉर्ड:
इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी दमदार है। यहां एक भी वनडे मैच भारतीय टीम नहीं हारी है। ऐसे में इस मैच सीरीज को डिसाइडर कहा जा रहा है, जो आज बहुत रोमांचक होने वाला है। बता दें कि यहां पर भारत ने लगभग 9 मैच खेला है और अब तक एक भी नहीं हारी है।जानकारी के मुताबिक न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज आखिरी मुकाबला है, जो इंदौर के होलकर स्टेडियम में रविवार को खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 4 विकेट से जीता था, जबकि दूसरे वनडे में 7 विकेट से न्यूजीलैंड ने अपनी दमदार जीत हासिल की थी।
रोहित-विराट पर रहेगी फैंस की नजर:
फैंस की नजरें इस मुकाबले में विराट कोहली और रोहित शर्मा पर होगी क्योंकि इस मैच के बाद करीब 6 महीने तक भारत को कोई वनडे नहीं खेलना है। ऐसे में रोहित-विराट से फैंस बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं। बता दें कि इंदौर में भारत का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। अब तक यहां खेले सातों वनडे भारत ने जीते हैं। पिछली बार 3 साल पहले न्यूजीलैंड को यहां भारत ने हराया था। तब शुभमन गिल और रोहित शर्मा दोनों ने ही ओपनिंग करते हुए शतक लगाया था।